फर्जी सदस्यता के संदर्भ मे
भ.प. सु.स.ट्रस्ट के नाम से फर्जी कार्ड वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के स्टाम्प के साथ वितरित किया जा रहा है जिससे भ.प. सु.स.ट्रस्ट का किसी भी प्रकार का लेना देना नहीं है, उक्त संदर्भ मे फूलपुर थाना प्रयागराज मे ज्ञापन दिया गया ।
Indian Journalist Security Association Trust
भ.प. सु.स.ट्रस्ट के नाम से फर्जी कार्ड वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के स्टाम्प के साथ वितरित किया जा रहा है जिससे भ.प. सु.स.ट्रस्ट का किसी भी प्रकार का लेना देना नहीं है, उक्त संदर्भ मे फूलपुर थाना प्रयागराज मे ज्ञापन दिया गया ।
To every valued Members in the workplace, you have tremendous throughout the whole year. As we bid farewell to another fantastic year, I hope you continue to shine and work together. Wishing you all a prosperous New Year!
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि इंडियन जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एसोसिएशन ट्रस्ट के अल्पसंख्यक उत्तर प्रदेश प्रकोष्ठ आज दिनांक 29/12/2022 को पूर्ण रूप से भंग कर दिया गया है एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शकीबुल इस्लाम को निर्देशित किया जाता है कि संस्था के समस्त दस्तावेज 31/12/2022 तक इसे संगठन के संचार पते पर जमा करें।
भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट रजिस्टर्ड द्वारा प्रत्येक पत्रकार साथियों को या उनके बच्चो का मेडिकल डिप्लोमा, डिप्लोमा इन इंजिनियरिंग, डिप्लोमा इन फायर सेफ्टी, डिप्लोमा इन जर्नलिज्म, डिप्लोमा इन आईटी, आदि कोर्स करने का सपना होगा पूरा इन सभी कोर्स में भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट रजिस्टर्ड द्वारा 50 परसेंट फीस में सब्सिडी / छुट प्रदान की जायेगी, उक्त फीस भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट द्वारा *श्री देव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन* को जमा करेगा, एवम् कोर्स में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को *श्री देव फेलोशिप* द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी।
दिए गए सभी कोर्स मे से कोई भी रोजगार कोर्स चुने और मेडिकल लाइन में अपना कैरियर बनाएं
👉🏻DMLT (डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी)
कोर्स अवधि 1 वर्ष
👉🏻D.OT (ऑपरेशन थिएटर टेक्निसियन )
कोर्स अवधि 2 वर्ष
👉🏻GDA (नर्सिंग असिस्टेंट)
कोर्स अवधि 2 वर्ष
👉🏻D.OTO (डिप्लोमा इन ऑप्टोमेट्रि) नेत्र बिभाग
कोर्स अवधि 2 वर्ष
👉🏻डिप्लोमा इन आयुर्वेदिक फार्मेसी
कोर्स अवधि 2 वर्ष
👉🏻डिप्लोमा इन होम्योपैथिक
कोर्स अवधि 2 वर्ष
👉🏻CMS & ED क्लिनिक खोलकर उपचार कर सकते है
कोर्स अवधि 2 वर्ष
DDT डेंटिस्ट डिप्लोमा कोर्स अवधि 2 वर्ष
DV डिप्लोमा वेटरनरी
DDT डिप्लोमा डायलिसिस कोर्स अवधि 2 वर्ष
MRI रेडियोलॉजिस्ट डिप्लोमा कोर्स अवधि 2 वर्ष
X-ray टेक्निशियन कोर्स अवधि 2 वर्ष
कैथ लब टेक्निशियन कोर्स अवधि 2 वर्ष
डिप्लोमा अल्ट्रासाऊंड टेक्निशियन कोर्स अवधि 2 वर्ष
ईसीजी टेक्निशियन कोर्स अवधि 2 वर्ष
CCH हेल्थ वर्कर डिप्लोमा कोर्स अवधि 2 वर्ष
डिप्लोमा इन योगा सेंटर कोर्स अवधि 2 वर्ष
डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन
डिप्लोमा इन न्यूज रीडर
डिप्लोमा इन योग टीचर
डिप्लोमा इन नर्सरी टीचर
डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
*160 डिप्लोमा / सर्टिफिकेट कोर्स पर भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट द्वारा 50% की छूट प्रदान की जा रही है। जिसकी विस्तृत जानकारी भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट एवम् श्री देव ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
अधिक जानकारी के लिए कॉल करे
कालिंग समय 11 AM TO 5 pm
संपर्क सूत्र + 91 9369909548 ,+91 94151 17709
www.bpstindia.inw, www.sdgi.in
भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट के समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारियों एवं अन्य जिला स्तर के पदाधिकारियों को आदेशित / निर्देशित किया जाता है की आप सभी सदस्य अपने द्वारा जोड़े गए सभी सदस्यों की सूचि लिखित संस्था के अधिकारिक कार्यालय पर डाक द्वारा दिनांक 05/०६/2022 तक भेजे जिससे की सदस्यों की सूचि संस्था की वेबसाइट पर अपलोड की जा सके|
सभी पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से सूचि सबमिट करना है, सदस्यों की सूचि सबमिट न करने वाले सदस्यों पर संस्थगत कार्यवाही की जाएगी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विश्वकर्मा को निर्देशित किया जाता है की उक्त आदेश का कड़ाई से पालन कराए,
दिनांक १२ मई २०२२ को हुई कार्यकारणी की बैठक में लिए गए निर्णय में के सन्दर्भ में हुई बैठक में राष्ट्रीय सचिव रविद्र शर्मा को अगले आदेश तक राष्ट्रीय सचिव के पद पर बहाल / नियुक्त किया जाता है| राष्ट्रीय सचिव को निर्देशित किया जाता की सप्ताह में 3 दिवस मंगलवार, गुरूवार, रविवार, समय शाम 5 बजे से 6 बजे संस्था के मुख्य कार्यालय पर पत्रकारो से मुलाकात कर पत्रकारों की समस्या से रूबरू होंगे एवं उसका समाधान करेंगे|
दिनांक १२ मई २०२२ को भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी इंजी. देवेश मिश्रा की उपस्थिति में राष्ट्रीय कार्यकारणी / निगरानी समिति की बैठक हुई जिसमे राष्ट्रीय कार्यकारणी के असक्रिय सदस्यों को पदमुक्त करने का निर्णय लिया गया जिसमे राष्ट्रीय उपध्यक्ष चंद्रेश दुबे, राष्ट्रीय सचिव रविन्द्र शर्मा, राष्ट्रीय उपसचिव शिवम् सोनी को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करने का निर्णय लिया गया| पदमुक्त सदस्य संस्था में सामान्य सदस्य के रूप में कार्यरत रहेंगे| बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विश्वकर्मा, मुख्य सलाहकार अनूप त्रिपाठी, कार्यकारणी सदस्य उत्सव मिश्रा आदि उपस्थित रहे|
कुरुक्षेत्र। भारतीय जनसंचार संस्थान (भारत सरकार) के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि हमें अपने मीडिया को मूल्यों, सिद्धांतों और आदर्शों के साथ खड़ा करना होगा, तभी समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत निर्माण का स्वपन पूरा हो सकेगा। पत्रकारिता का उद्देश्य लोक मंगल होना चाहिए। हमें समाज को तनाव मुक्त करना है, इसलिए विपरीत परिस्थितियों में भी काम करते हुए पत्रकारों को तनाव से बचना होगा। वे प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय कुरुक्षेत्र के राजयोग सेंटर में पत्रकारों के तनाव प्रबंधन हेतु राजयोग मेडिटेशन सेमिनार में बतौर मुख्यातिथि विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश और समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए मीडिया कर्मियों को सक्रिय पहल करनी होगी। यह तभी संभव है, जब मीडिया कर्मी अपने तन और मन को तनाव मुक्त करने के लिए रोजाना दिनचर्या में मेडिटेशन के लिए कुछ समय निकाले। उन्होंने कहा कि जिस तरह नारद जी की बात पर देवता, दानव और ऋषिजन विश्वास करते थे, ठीक उसी तरह पत्रकारों को भी अपनी विश्वसनीयता बनानी होगी। महानिदेशक ने महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए कहा कि अपनी जान जोखिम में डाल कर 24 घंटे और बिना किसी अवकाश के काम करने वाले पत्रकारों को अहंकार से भी बचना चाहिए। अहंकार से हमारे तन और मन दोनों का नुकसान होता है। यहां तक कि यदि हम काम से घर लौटते वक्त भी तनावयुक्त होंगे, तो इसका असर हमारी पारिवारिक जिंदगी पर भी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को समर्पित इस सेमिनार का उद्देश्य तभी पूर्ण होगा, जब सभी पत्रकार एकजुट और सकारात्मक होकर कार्य करेंगे। द्विवेदी ने कहा कि देश की आजादी की शताब्दी आने में जो 25 वर्ष शेष है, उनमें हमें अपनी कार्यक्षमता दिखानी होगी क्योंकि आने वाली पीढ़ी इसके लिए हम से जवाब मांगेगी। इससे पहले मुख्यातिथि संजय द्विवेदी, ब्रह्माकुमारीज संस्थान दिल्ली के राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक एवं सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे बीके सुशांत, केंद्र की प्रभारी बीके सरोज बहन और विशिष्ट अतिथियों भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट के संस्थापक इंजी. देवेश मिश्रा, राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार विश्वकर्मा, राष्ट्रीय सलाहकार डा. विभुरंजन व प्रयागराज के जिला अध्यक्ष विपिन त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलित करके किया। मंच का संचालन बीके मधु बहन और भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रवक्ता जसबीर सिंह दुग्गल ने किया। सेमिनार के दौरान राजयोग का अभ्यास बीके राधा बहन ने करवाया। छात्रा तनवी ने गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का स्वागत किया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय जनसंचार विभाग के सीनियर फकैल्टी डा. आबिद अली, डा. संत लाल, संत कुमार, हरिकेश पपोसा, राजकुमार सैनी, प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र के प्रधान रामपाल शर्मा, अजय जौली, अशोक यादव, भेखानंद वर्धन, विकास बत्तान, राजेश वधवा, तरुण वधवा, देवीलाल बारना, सुखबीर सैनी, कुलतार बुद्धवार, मनोज वर्मा, दीपक शर्मा, तुषार सैनी, विनोद चौधरी, अक्षय मिड्ढा, मनीष सिंधवानी, नरेश गर्ग, दिलबाग सिंह, अरविंद्र सिंह, राजेश शर्मा, पीएल वर्मा, भारत भूषण, सरबजोत सिंह दुग्गल, हिमशिखा, एकजोत, गुरजोत, सिमरन ने पगड़ी पहनाकर और फूल मालाएं डालकर अतिथियों का स्वागत किया।
ब्रह्माकुमारीज संस्थान दिल्ली के राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक एवं सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे बीके सुशांत ने कहा कि पश्चिमी संस्कृति को अपनाते हुए आज हम फिर से गुलाम मानसिकता का शिकार हो रहे है। मगर भारत को आत्मनिर्भर बनाने से पहले देश के हर नागरिक को आत्मनिर्भर होना होगा। पत्रकारिता में अध्यात्मिकता का प्रवेश करके ही पत्रकार समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते है। पत्रकारों को समस्याओं की तह तक जाते हुए उसका कारण और निवारण प्रस्तुत करना होगा। अध्यात्मिकता के द्वारा आत्मबल बढ़ाना होगा। आत्मशक्ति को जागृत करते हुए पत्रकार अपने खोए हुए सुख और शांति को प्राप्त कर सकते है। दया और करूणा को जागृत कर मीडिया कर्मी अध्यात्मिकता के द्वारा अपने जीवन में ओर सुधार ला सकते है।
विशिष्ट अतिथि भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष इंजी. देवेश मिश्रा ने पत्रकारों से आह्वान किया वे एकजुट होकर सकारात्मक पत्रकारिता करे, तभी वे तनाव मुक्त जीवन यापन कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का उद्देश्य धन अर्जित करना नही, अपितु देश व समाज की सेवा करना होना चाहिए। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार विश्वकर्मा ने ट्रस्ट की उपलब्धियों और गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पत्रकारों को ट्रस्ट से जुड़ने का आह्वान किया। ट्रस्ट के राष्ट्रीय सलाहकार डा. विभुरंजन ने कहा कि अक्सर लोग कहते है कि तनाव तो स्वाभाविक है। मगर तनाव स्वाभाविक नही, परिस्थिति व परिवेश का फल होता है। इसलिए पत्रकारों को अपनी इच्छाओं, तृष्णाओं और अहंकार पर सयंम रखते हुए काम करना चाहिए।
केंद्र की प्रभारी बीके सरोज बहन ने आए हुए सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि पत्रकारों को तनाव मुक्त रहने के लिए आंतरिक आत्मिक, नैतिक एवं अध्यात्मिक शक्तियों को बढ़ाने की आवश्यकता है। मन और बुद्धि के रूहानी जोड़ से ही वे तनाव मुक्त रहकर समाज के लिए हितकारी साबित हो सकते है। अपनी सकारात्मक पत्रकारिता से वे समाज व जनता में सकारात्मक एवं तनाव रहित दशा और दिशा प्रदान कर सकते है। उन्होंने केंद्र की ओर से आए हुए सभी अतिथियों और पत्रकारों को स्मृति चिह्न प्रदान किए। इस अवसर पर सोहन लाल, रामकुमार, अशोक कुमार, विजय वधवा, अनिल धीमान, राजेंंद्र बजाज, मंजीत शास्त्री, शिवलाल चालिया, चंद्र अग्रवाल, योगेश शर्मा, अरविंद शर्मा, प्रमोद कौशिक, रजत शर्मा, राहुल शर्मा, विक्रम सिंह, नवोदित, अजय ठाकुर, सुरेश भारती, डा. चूहड सिंह, रामगोपाल गुप्ता, विजय कौशिक, मक्खन शर्मा, राजेश शर्मा, विशाल शर्मा, राकेश शर्मा, रामकुमार सैनी, रक्षित बंसल, वैभव चावला, जसकिरत सिंह, राजेंद्र सिंह, विशाल गौड़, बलबीर सिंह, शिवचरण तंवर, कुलवंत सिंह, जसवंत सिंह, अतुल, विशाल अग्रवाल, जसवंत पाहवा सहित जिला भर के सैकड़ों पत्रकार साथी मौजूद रहे
ग्रुप के सभी पदाधिकारी/सदस्यों को अवगत करवाना है कि इस माह 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक (केवल 6 दिनों हेतु ) “भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट” केवल 349/- रुपये में पत्रकारों के लिए केवल सदस्य बनाने का अभियान चला रहा है। अतः आप सभी ट्रस्ट में ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ सकते हैं।
भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट।